अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन
कन्नौज:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन


कन्नौज:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन


कन्नौज:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन


कन्नौज , 02 नवम्बर (हि. स.)। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग तिर्वा नगर में दीनानाथ इंटर कॉलेज में समापन हुआ जो पूरे 5 सत्रों में संपन्न हुआ। विभाग प्रचार राहुल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विचारधारा और समाज के लिए किए गए बड़े आंदोलन की चर्चा की और संगठन के वर्ष भर में होने वाले कार्यक्रमों से भी अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं । इसके विषय में संपूर्ण रूप से जानकारी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश की युवा शक्ति का प्रतिनिधि संगठन है, इसकी स्थापना 75 वर्ष पूर्व 9 जुलाई 1949 को हुई थी तब से अब तक परिषद निरंतर ऊर्जा संपन्न युवाओं को संगठित करने का कार्य किया है। आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है । राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल उद्देश्य है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं में सकारात्मक देशभक्ति को बढ़ावा देने और राष्ट्र प्रेम का भाव जागृत करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहता है।

ज्ञानशील और एकता परिषद की विशेषता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञानशील और एकता के दर्शन पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है

छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति का विचार 1960 के दशक में जब देश राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण चुनौतियां का सामना कर रहा था7 विद्यार्थी परिषद का वैचारिक अभियान शुरू हुआ 1970 के दशक में विद्यार्थी परिषद में यह मत रखा की छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है। परिषद में सक्रिय अन्य संगठन भी आज छात्र शक्ति का जय घोष करने लगे हैं यह परिषद की वैचारिक स्वीकार्यता का परिचायक है ।

विद्यार्थी परिषद ने मंच से घोषित किया है कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है विद्यार्थियों के सरोकार केवल विश्वविद्यालय परिसर के नहीं बल्कि देश और समाज के प्रश्न से भी है अतः विद्यार्थी देश और समाज के व्यापक सरोकारों से अलग नहीं रह सकता। अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलन का नेतृत्व किया है । दलगत राजनीति से पूरे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है । इसी के फल स्वरुप परिषद की गतिविधियां निरंतर क्रमबद्ध सार्थक सिद्ध हुई है। विगत 75 वर्ष में छात्र हितों के लिए संघर्ष करने वाले संगठनों के बीच विद्यार्थी परिषद की पहल एक विशिष्ट पहचान बनी है। परिषद की 75 वर्ष की विकास यात्रा देश के इतिहास में निश्चित रूप से एक विशेष अध्याय है। संगठन ने देश की युवा छात्र शक्ति के मन में आशा और विश्वास का स्थान प्राप्त किया है।

एक दिवसीय कार्यक्रम में कन्नौज जनपद के विभिन्न महाविद्यालयाें के छात्र छात्रा मौजूद रहे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS )के विभाग प्रचारक राहुल, जिला प्रमुख डॉ. रविन्द्र शुक्ला,जिला सह सहयोजक दिव्यांशु, जिला संगठन मंत्री शुभम, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मयंक बघेल ,नगर मंत्री मयंक राजपूत समेत अनेक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा