Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 2 नवंबर (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के लोहागड़ा बाजार टांड में रविवार को आयोजित डाइर मेला में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने गए रनिया के थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और उनके अंग रक्षक अनीश बारला पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी मेला में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कुछ ग्रामीणों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले ली। आरोप है कि वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों के एक समूह ने मिलकर अचानक थाना प्रभारी पर हमला बोल दिया। इसी क्रम में एक ग्रामीण ने भारी लकड़ी से थाना प्रभारी के सिर पर वार कर दिया और उनका सिर फट गया और वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। घायल थाना प्रभारी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा और इंस्पेक्टर अशोक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान कुछ उपद्रवियों ने थाना प्रभारी का हथियार छीनने का भी प्रयास किया, हालांकि पुलिस कर्मियों ने स्थिति संभाल ली।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा