Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 2 नवंबर (हि.स.)।
खूंटी जिले के भूत गांव में तीन नवंबर को भव्य सोहराय जतरा का आयोजन किया जाएगा। खूंटी से लगभग आठ किमी दूर पूर्व स्थित सोहराय जतरा में पारंपरिक कला, संगीत और स्थानीय सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। कार्यक्रम को लेकर रविवार को प्रकाश टूटी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की हुई बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।
मौके पर प्रकाश टूटी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरांगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा होंगे। नागपुरी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार रूपेश बड़ाईक, नितेश कच्छप, सोनी कुमारी, चिन्ता देवी, कयुम अब्बास और सुमन गुमा अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
वहीं डान्सर काजल और सारिका अपने नृत्य से वातावरण को और जीवंत बनाएंगी। मेले का विशेष आकर्षण पारंपरिक मुर्गा लड़ाई (दंगल) प्रतियोगिता रहेगी, जिसके लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेताओं को खस्सी पुरस्कार दिया जाएगा।
सुबह नौ बजे मुर्गा लड़ाई की शुरुआत होगी, जबकि रात आठ बजे से नागपुरी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति ने सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है और भीड़ प्रबंधन के लिए लगभग 200 वॉलेंटियर्स तैनात रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा