Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। जिला सहरसा में चुनावी माहौल के बीच मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आज एक भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आम जनता को मतदान के महत्व का संदेश दिया।
रैली की शुरुआत जिला नोडल पदाधिकारी, स्वीप एवं सह डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार एवं स्वीप आइकॉन, सा रे गा मा पा रियलिटी शो के प्रसिद्ध गायक जय झा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। दोनों विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति से कार्यक्रम का उत्साह और अधिक बढ़ गया।अपने संबोधन में नोडल पदाधिकारी वैभव कुमार ने एनसीसी तथा स्काउट एंड गाइड के विद्यार्थियों से मतदान के प्रति गंभीरता से आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का वोट एक बहुमूल्य अधिकार है, जिसके माध्यम से न केवल सही जनप्रतिनिधि का चयन संभव है, बल्कि एक मजबूत और विकासोन्मुख सरकार के निर्माण का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी मतदान के प्रति जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों, परिजनों, पड़ोसियों तथा समुदाय के सदस्यों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
जिले में 06 नवम्बर को मतदान की तिथि निर्धारित है, इसलिए सभी पात्र मतदाता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान अवश्य करें। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि युवाओं की भागीदारी से लोकतांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होती है तथा समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।कार्यक्रम के दूसरे मुख्य अतिथि एवं स्वीप आइकॉन, लोकप्रिय गायक जय झा ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक वोट का महत्व अत्यंत बड़ा होता है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती जनता की सहभागिता से ही सुनिश्चित होती है और युवाओं को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। श्री झा ने सभी से यह संकल्प लेने को कहा कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने आसपास के प्रत्येक व्यक्ति को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार