Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। पद्मविभूषण पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी और दैतापति जी महाराज उड़ीसा सहित तमाम संतों ने उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के पक्का तालाब स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर का भूमि पूजन प्रथम फावडा चला कर किया। इस अवसर पर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने अपील की कि सभी हिंदुओं को मिलकर अपनी संस्कृति का संरक्षण व संवर्धन करना चाहिए।
इस मौके पर पद्मविभूषण पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी ने कहा कि भारत काे हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए हिंदुओं को जागरूक होना होगा और एकता दिखाते हुए संसद में 470 सीटें जीत कर हिन्दू राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसर होने का प्रयास किया जाना चाहिए। जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी ने मंच से कार्यक्रम के आयाेजक भाजपा नेता संतोष तिवारी से हिन्दू बच्चों को सनातन धर्म की जानकारी देने के लिए एक विद्यालय शुरू करने के लिए चार लाख रुपये के सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश नहीं हाेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार