Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

—बिहार जाने के पूर्व सात नवम्बर की शाम अपने संसदीय क्षेत्र आएंगे,रात्रि विश्राम भी करेंगे
वाराणसी,2 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (काशी) से सात नवम्बर की शाम तीन वंदेभारत ट्रेनों को देश को समर्पित करेंगे। वाराणसी से खजुराहो जाने वाली वंदेभारत को हरी झंडी दिखाने के बाद वे फिरोजपुर से दिल्ली और लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली दो अन्य ट्रेनों का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित आगमन की पुष्टि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने भी की है। उधर,पीएमओ से प्रधानमंत्री के आने और उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों का संकेत मिलते ही वाराणसी जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रशासनिक अफसरों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित दो दिवसीय वाराणसी दौरे में वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यहीं, रात्रि प्रवास के बाद वह अगले दिन सुबह बिहार में आयोजित चुनावी सभा में भाग लेने के लिए रवाना होंगे।
सूचना के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी शाम को लगभग पॉच बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर आएंगे। एयरपोर्ट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके मंत्रीमंडल के सहयोगी मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बनारस रेल इंजन कारखाना में बने अस्थाई हेलीपैड पर आएंगे। यहां से वे बरेका गेस्टहाउस जाएंगे। जहां कुछ देर विश्राम के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बनारस रेलवे स्टेशन पर आएंगे। यहां वे वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद बरेका गेस्ट हाउस में रात्रिप्रवास के लिए लौटेंगे। इसके बाद वह अगले दिन सुबह बिहार के लिए रवाना होंगे।
उधर,वाराणसी और खजुराहो के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का शेड्यूल रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। इसके अनुसार सात नवंबर को शाम 7:25 बजे बनारस स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस रवाना होगी। सप्ताह में (गुरुवार को छोड़कर) को छह दिन इस ट्रेन का संचालन होगा। इसमें एक एसी और सात सीसी कोच को मिलाकर आठ कोच लगेंगे। ट्रेन नं. 26422 वाराणसी-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन वाराणसी जंक्शन (कैंट) से होगा। यह सुबह 5:25 बजे कैंट स्टेशन से चलेगी। विंध्याचल स्टेशन पर सुबह 6:55, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सुबह 8:00 बजे, चित्रकूट सुबह 10.05 पहुंचेगी। बांदा स्टेशन 11:08 बजे, महोबा दोपहर 12:08 बजे और दिन 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 26421 खजुराहो से दिन तीन बजे प्रस्थान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी