Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



जौनपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। सातवें बदलापुर महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जौनपुर के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा आयाेजित की गई। कार्यक्रम में विधायक रमेश चंद्र मिश्रा तथा जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयाेजन युवाओं में खेल भावना का विकास करते हैं तथा समाज में आपसी सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। महोत्सव में अग्रणी कृषक विकास खंड महराजगंज के अंतर्गत छोटेलाल वर्मा, आशीष पांडेय, रामराज मौर्य, मुन्ना दुबे, गौरी शंकर, संजय सिंह, क्षेत्र में उत्कृष्ट पैदावार हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में अंतर्गत लाभार्थी में राज अहमद को बेकरी उद्योग स्थापित के लिए दस लाख आठ सौ का डमी चेक दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव