Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। थाना टिकरापारा पुलिस द्वारा कमल विहार कॉलोनी में वेलफेयर सोसाइटी एवं शिवाजी रेजिडेंसी में नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाव तथा बढ़ते साइबर अपराधों से सतर्क रहने हेतु जागरूक करना था।
कार्यक्रम में थाना टिकरापारा से उपनिरीक्षक धीरेंद्र बंजारे, उपनिरीक्षक बालेश्वर लहरे, प्रधान आरक्षक दानेश्वर साहू, आरक्षक भारतेंद्र साहू ,प्रमोद चंदेल, पेट्रोलिंग आरक्षक रविंद्र सिंह, विमलेश मालेकर, तथा 112 टीम से आरक्षक तरुण नायक एवं प्रमोद हरपाल उपस्थित रहे।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों में कमल विहार कॉलोनी के अध्यक्ष डॉ. सुजीत परिहार, शिवजी रेसिडेंसी के अध्यक्ष मोहन सिंह नामदेव, सचिव शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष सतीश कात्यान, महिला अध्यक्ष माही नंदवानी, गीता देवी आदिल, पूजा यादव एवं वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद श्रीवास ,उपाध्यक्ष सतीश वर्मा, सचिव दास गुप्ता, सह सचिव रीना विश्वकर्मा ,संरक्षक सीएल शर्मा सहित दोनों समिति से बड़ी संख्या में सोसाइटी वाले सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा नशे से होने वाले सामाजिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के साथ-साथ साइबर अपराधों से बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी गई। नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक विनय सिंह बघेल ने बताया कि, ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज को नशामुक्त एवं साइबर सुरक्षित बनाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर