Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर,02 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में रविवार को नहटौर पैजनिया मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नहटौर थाना प्रभारी धीरज नागर ने बताया कि रामपुर बीडार निवासी धर्मपाल सिंह का बेटा नकुल (19) किसी काम से नहटौर आया था। वापस बाइक से घर लौट रहा था, तभी गांव मीमला मुस्तफाबाद के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र