Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हमीरपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र स्थित निवादा गांव में एक विवाहता ने मायके में रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी नंदराम ने बताया कि महिला की पहचान कोतवाली रिठौरा (डिंगुहा) निवसी अखिलेश अनुरागी की पत्नी नेहा (20) के रूप में हुई हैं। नेहा एक सप्ताह पहले ही अपनी ससुराल से मायका निवादा आई थी। उसने आज फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक महिला के भाई पुष्पेंद्र ने घटना की सूचना बिवांर थाना में दर्ज कराई। पुष्पेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी बबली किसी काम से बहन नेहा के कमरे की ओर गई तो देखा कि भीतर से दरवाजा बंद था। कई बार आवाज देने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से उसने झांककर देखा तो नेहा का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल की जांच की। कमरे में अलमारी और उससे सटे बक्सा को देखकर अनुमान लगाया कि बक्सा से अलमारी पर चढ़कर नेहा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किया होगा। पुष्पेंद्र ने बताया कि तीन भाइयों के बीच अकेली बहन थी। बीते 22 मई को उसकी शादी अखिलेश से कराई थी। घर में पति और ससुर ही थे। सास की मौत हो चुकी है। बहन के खुदकुशी का कारण नहीं पता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या की घटना में पोस्टमार्टम और जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा