लोटार डैम में डूबा युवक, तलाश में जुटे लोग
तलाश में जुटे लोग


चतरा, 2 नवंबर (हि.स.)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित लोटार डैम छठ घाट में रविवार को एक युवक डूब गया। वह मछली पकड़ रहा था। इसी बीच वह गहरे पानी में चला गया। युवक चतरा के दीभा मोहल्ले का बताया जा रहा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक गिद्धौर के पहरा पंचायत स्थित पांडेयटांड़ गांव में चाचा ससुर के यहां जमीन लेकर बस गया था।

रविवार को लोटार डैम में मछली मारने गया था। इसी क्रम में पैर फिसल जाने से युवक डैम में डूब गया। डैम में युवक की डूबने की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटनास्थल पर प्रशासन पहुंचकर युवक के शव की तलाश में जुट गई है। फिलहाल शव डैम से नहीं निकाला जा सका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी