Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी, 2 नवंबर (हि.स.)। न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के लोधेश्वर महादेवा में रविवार काे सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से बनाई गई दुकानों व मकानों काे गिरा दिया गया। अतिक्रमणकारिर्यों के करोड़ों रूपयों की लागत से बनाए गए मकान व दुकानें पूरी तरह से ढहाए गये।
तहसीलदार विपुल कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज भारी संख्या में पुलिस बल लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व तहसील के तमाम कर्मचारियों के देखरेख में अतिक्रमणकारी दीन मोहम्मद रियाज अहमद, आदित्य तिवारी, अनिल तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, हनुमंत प्रसाद अवस्थी, राकेश अवस्थी, राजन खेमराज जायसवाल के करोड़ों की कीमत के मकानों व दुकानों पर बुलडोजर चलाकर पूरी तरह उन्हें ध्वस्त कर भूमि मुक्त कराई गई।
मठ के अवैध रूप से बनाए गए पिलर भी ढहाए गए। मलवा हटाने का काम भी हो रहा है। इस प्रकार अब महादेवा कॉरिडोर निर्माण में आने वाली सभी अड़चने खत्म हो गई हैं। तहसील प्रशासन की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रीय जनों इस कार्य की सराहना की है।
तहसीलदार विपुल कुमार सिंह का कहना है कि लोधेश्वर महादेवा में अवैध तरीके से कब्जा की गई भूमि अतिक्रमण कारियाें के कब्जे से खाली कराकर कॉरिडोर के निर्माण का मार्ग प्रसस्त हो गया है। याचिका कर्ता महंत बीपी दास बाबा ने बताया यह सत्य की जीत है। इसकी लड़ाई काफी दिन से लड़ी जा रही है आखिरकार न्यायालय ने अपना निर्णय सुनाया और महादेवा में बड़ी कार्रवाई हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी