संभल में कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए सिसौना डांडा गंगा घाट तैयार,कल झंडी पूजन
फोटो


संभल, 2 नवंबर (हि.स.)। जनपद संभल के सिसौना डांडा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 03 नवंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव झंडी पूजन करेंगी, जबकि 04 नवंबर को होमगार्ड मंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मेले क्षेत्र में वॉच टावर और 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, एक अस्थाई थाना, पीएसी और दमकल विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं।

गंगा में बैरिकेडिंग की गई है और 30 निजी गोताखोरों के साथ 5 मोटरबोट तथा मैनुअल बोट भी मौजूद रहेंगी। पुलिसकर्मी भी घाट पर जगह-जगह तैनात रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। मेले के लिए एक विशाल तंबू नगरी बसाई गई है, जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रेन बसेरा और टेंट की पर्याप्त व्यवस्था है।

शौचालयों की भी समुचित व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने इस वर्ष लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था की है, जो पिछले साल के तीन लाख श्रद्धालुओं की संख्या से अधिक है। मुख्य स्नान 4 नवंबर की रात से शुरू होकर 05 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा की शाम तक चलेगा। अपर मुख्य अधिकारी आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा और स्नान सुनिश्चित करने की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar