Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 2 नवंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जोरों पर है । इसी क्रम में रविवार को कहरा प्रखंड के जीविका दीदियों द्वारा संचालित सीएमटीसी बरियाही के प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत बनाना था।
कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आईं 250 से अधिक जीविका दीदियाँ उत्साह और जोश के साथ शामिल हुईं ।पूरे कार्यक्रम स्थल पर चुनाव की भावना और जागरूकता का माहौल देखने लायक था।दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान और एक वोट, एक जिम्मेदारी जैसे प्रभावशाली नारों से जनमानस को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में आयोजित रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता और मतदाता शपथ ग्रहण समारोह ने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया । रंग-बिरंगे रंगों और कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से दीदियों ने मतदान के महत्व को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया । इसके साथ ही दीदियों ने हाथों में मतदाता जागरूकता से जुड़े स्लोगन वाली तख्तियाँ लेकर गाँव की गलियों में रैली निकाली। जिससे स्थानीय नागरिकों में जागरूकता और उत्साह का संचार हुआ।
स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह -डीआरडीए निदेशक वैभव कुमार ने कहा कि “लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब हर नागरिक मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करेगा।जीविका दीदियाँ समाज में सकारात्मक बदलाव की अग्रदूत हैं और उनके प्रयासों से इस बार जिले का मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार