गांधी टोला में 60 बच्चों के बीच स्वेटर वितरण
इनरव्हील क्लब चाईबासा की सभा में ओड़िया स्कूल, गांधी टोला में 60 बच्चों के बीच स्वेटर वितरण


पश्चिमी सिंहभूम, 2 नवंबर (हि.स.)। शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब चाईबासा की आधिकारिक सभा का आयोजन रविवार को होटल सैफरन सूट्स में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीसी रश्मि गुप्ता (झारखंड), सीजीआर नविता प्रसाद (जमशेदपुर) एवं कोषाध्यक्ष ज्योति भगत थीं।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 11:30 बजे ओड़िया स्कूल, गांधी टोला में 60 बच्चों के बीच स्वेटर वितरण से हुई। इस अवसर पर डीसी रश्मि गुप्ता एवं क्लब सदस्यों ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इसके बाद होटल सैफरन सूट्स में एग्जीक्यूटिव मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्षा शालिनी सराफ, सचिव ममता जिंदल, खजांची खुशबू दोदराजका, एडिटर सीमा राठौर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

संध्या 4:30 बजे जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन हुआ। अध्यक्ष शालिनी सराफ ने सभा की शुरुआत प्रार्थना से की। तत्पश्चात डीसी रश्मि गुप्ता ने तीन प्रमुख सामाजिक प्रोजेक्ट्स और क्लब के ई-बुलेटिन का अनावरण किया। इस दौरान संचार वृद्धाश्रम के श्री गोस्वामी को मेडिकल किट, तुरतुंग आर्चरी केंद्र की एक बच्ची को तीरंदाजी सेट और जरूरतमंद महिलाओं द्वारा बनाए गए कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।

सभा में लायंस क्लब, रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब सहित कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। डीसी रश्मि गुप्ता ने इनरव्हील क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत में इसकी 1500 शाखाएं सक्रिय रूप से समाजसेवा में लगी हैं। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

मंच संचालन एडिटर सीमा राठौर और आईएसओ प्रियंका राठौर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भावना राठौर की ओर से प्रस्तुत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक