Enter your Email Address to subscribe to our newsletters





बरेली, 02 नवम्बर (हि.स.) । आस्था और परम्परा के संगम चौबारी मेले की रौनक रविवार से शुरू हो गई। रामगंगा किनारे मेले का शुभारम्भ सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार और डीएम अविनाश सिंह ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया। इस अवसर पर बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एसपी सिटी मानुष पारीक समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
--नखासे में घोड़ों की शान
मेले का आकर्षण नखासा इस बार भी खासा गुलजार है। अवलक, पच कल्यान, सिंधी और सजाव नस्ल के घोड़े लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। सेंथल के नदीम चार घोड़े लेकर पहुंचे हैं। उनका कहना है कि वे साल भर विभिन्न मेलों में घोड़ों की खरीद-फरोख्त करते हैं। रविवार शाम तक और घोड़े पहुंच गए। हालांकि मेला कमेटी की ओर से अभी तक घोड़ों की कीमत तय करने या खरीद की रसीद काटने की व्यवस्था नहीं की गई है।
--पांच सौ पुलिसकर्मी संभाल रहे सुरक्षा
मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। 16 इंस्पेक्टर, 50 दरोगा, 210 सिपाही, एक कंपनी पीएसी, एक प्लाटून फ्लूट पीएससी, 50 महिला पुलिसकर्मी, एंटी रोमियो स्क्वॉड, आठ घुड़सवार पुलिस और आठ वॉच टावर सुरक्षा में तैनात हैं। मेला प्रभारी एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पुलिस 24 घंटे निगरानी रख रही है। मेला दस नवम्बर तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार