पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा बने प्रतापगढ़ के जिला प्रवासी
राजेंद्र मिश्रा


प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। भाजपा काशी क्षेत्र के द्वारा संगठन की रचना करते हुए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने काशी क्षेत्र के सभी 16 जिलों के प्रवासी नियुक्त किए हैं।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि महानगर प्रयागराज के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा को प्रतापगढ़ जिले का एवं पूर्व यमुना पार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति को प्रयागराज महानगर का और गंगा पार की पूर्व जिलाध्यक्ष कविता पटेल को यमुना पार जिले का प्रवासी मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र