Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोंडागांव, 2 नवंबर (हि.स.)। जिले के ओडिशा सीमा से सटे कोंडागांव के हल्दा गांव के पास अवैध रूप से आम की लकड़ी की तस्करी पर रविवार को कार्रवाई की गई है। राजस्व, वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने 36 आम के लकड़ी के गोले, तीन चैन शॉ मशीनें और एक ट्रक (सीजी 06 एम 0786) जब्त किया गया है।
विभागों को लंबे समय से क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटाई और बिना दस्तावेजों के परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर केशकाल अनुविभागीय दंडाधिकारी आकांक्षा नायक के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। बड़ेराजपुर तहसीलदार फणेश्वर सोम ने राजस्व, वन और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम का नेतृत्व किया। संयुक्त टीम ने बड़ेराजपुर-बासकोट-गम्हरी मार्ग पर अवैध परिवहन की जांच शुरू की।
हल्दा गांव (ओडिशा सीमा) के पास बासकोट की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 6 एम 786 को रोका गया। वाहन चालक सोमी नेताम, पिता लखमू नेताम, ग्राम कोरगांव से दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह आज रविवार तक कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच के दौरान ट्रक में 36 आम के लकड़ी के गोले और लकड़ी काटने में इस्तेमाल होने वाली तीन चैन शॉ मशीनें मिली। इसके बाद संयुक्त टीम ने ट्रक, लकड़ी और मशीनों को जब्त कर लिया। फिलहाल, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे