नीतीश कुमार विकास और ईमानदारी के बल पर बिहार में सरकार बनायेंगे : चौधरी भूपेंद्र सिंह
नीतीश कुमार विकास और ईमानदारी के बल पर बिहार में सरकार बनायेंगे : चौधरी भूपेंद्र सिंह


फर्रुखाबाद 2 नवम्बर (हि. स.) नीतीश सरकार विकास की बदौलत बिहार में फिर सरकार बनाने जा रही है। यह बात आज यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कही । श्री चौधरी सांसद मुकेश राजपूत के पुत्र अंकित राजपूत के विवाह समारोह में भाग लेने आये थे। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर अब फर्जी मतदाता मतदान नहीं कर सकेंगे । जो वास्तव में मतदाता है, वही मतदान करेंगे।,इसके लिए देश भर में भाजपा सरकार चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्यक्रम चला रही है । उनका कहना है कि अभी तक बिहार में फर्जी मतदाताओं की भरमार थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने कठोर कदम उठा कर फर्जी मतदाओं को मतदाता सूची से वाहर करने के निर्देश दिए हैं। और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के सभी सरकारों को निर्देश दिए हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। भले लोगों ने राहत की सांस ली है। उत्तर प्रदेश की बात कही जाए तो यहां अपराध पूरी तरह से खत्म हो गया है । यहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के अंदर ख़ौफ़ पैदा किया है । उन्होंने कहा कि जो दिनदहाड़े घटनाएं घटती थीं, अब सुनने को नहीं मिल रही हैं। प्रदेश की जनता पूरी तरह से शांति और अमन से अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनहित में कार्य कर रही है ।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि कुछ लोग समाज को बांटना चाहते हैं ।वह कुप्रचार कर रहे हैं ,लेकिन भाजपा समाज को एकजुट करने में जुटी हुई है ।भाजपा हर जाति वर्ग की पार्टी है। इस वजह से इस बार चुनाव में बीजेपी बिहार में भी केसरिया ध्वज फहराएगी। इस मौके पर राज्य मंत्री असीम अरुण, कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी तथा भूदेव सिंह राजपूत ,मीरा सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar