Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोंडागांव, 2 नवंबर (हि.स.)। जिला अस्पताल में रविवार को विधायक लता उसेंडी और कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने 'दीदी की रसोई' कैंटीन का शुभारंभ किया। इसका संचालन बिहान समूह की छह महिलाओं की ओर से किया जाएगा। इस पहल से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सस्ती, स्वच्छ और घर जैसा भोजन मिल सकेगा। मरीज चाहें तो अपना राशन देकर भी यहां भोजन बनवा सकेंगे।
विधायक लता उसेंडी ने महिलाओं के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ माह पहले यह स्थान जर्जर था, जो अब साफ-सुथरी और आकर्षक कैंटीन में बदल गया है। विधायक ने महिलाओं से भोजन की गुणवत्ता और स्वाद बनाए रखने का आग्रह किया। विधायक ने मुख्यमंत्री की महिला आर्थिक सशक्तिकरण योजनाओं का भी जिक्र किया, जिससे महिलाएं परिवार और समाज में मजबूत भूमिका निभा सकें। उन्होंने राशन कार्ड महिलाओं के नाम पर बनने और प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना जैसी पहलों को महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने महिला कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ पर भी चर्चा की।
नगरपालिका अध्यक्ष नरपति पटेल ने कहा कि, इस कैंटीन से अस्पताल आने वाले ग्रामीण और शहरी लोगों की भोजन संबंधी परेशानी दूर होगी। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने बताया कि यह पहल बच्चों, बुजुर्गों और परिजनों की भोजन संबंधी चिंता दूर करने के लिए की गई है। उन्होंने लोगों से दाल, चावल या आर्थिक सहयोग के रूप में दान देने की अपील भी की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे