उप मुख्यमंत्री ने किया जिलास्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ, विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन
उप मुख्यमंत्री ने किया जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ


जगदलपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। राज्य के स्थापना के 25 वर्ष के अवसर पर आयोजित बस्तर जिले के जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का मुख्य अतिथि और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार काे शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री साव ने विभागों द्वारा आयोजित स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की प्रगति और हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया। कार्यक्रम में आमचो बस्तर हाट कियोस्क का भी उद्घाटन करते हुए कलागुड़ी कैटलॉक का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि दंतेश्वरी मैय्या की पवित्र धरा में जिलास्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है, हम प्रदेश के 25 वर्ष मना रहे हैं। उन्होंने छतीसगढ़ के निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य ने पच्चीस वर्ष में सभी क्षेत्रों में विकास किया है। शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना का विकास किया, विकास की गंगा बह रही है, जिसके कारण देश में राज्य ने नई पहचान बनाई है। तेज गति से विकास करने, बड़े बड़े उद्योगों के लिए निवेश हो रहे हैं। दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और पुलिस के द्वारा नक्सल मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, नक्सलियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी गई है। बस्तर को दुनिया अब कला, संस्कृति, सभ्यता और पर्यटन के क्षेत्र में पहचान बनाई है पच्चीस वर्ष की रजत जयंती पर राज्योत्सव को भव्य रूप बनाने का निर्णय सरकार ने लिया। राज्य लंबी उड़ान के लिए तैयार है, हमको विकसित छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने का काम करना है ।

कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी, नगर निगम सभापति ने भी संबोधित कर राजोत्सव की सभी को शुभकामनाएं दी । बस्तर जिले के कलेक्टर हरिस एस ने स्वागत उद्बोधन देकर जिले के विकास कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को कमिश्नर डोमन सिंह, आई जी सुंदरराज पी ने स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में गणमान्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे