Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बरेली, 2 नवंबर(हि.स.)। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक, डी.डी. पुरम के सभागार में जय शिवाजी जय सरदार पटेल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
एडवोकेट जगदीश सरन राठौर ने कहा कि समाज के जरूरतमंद लोगों को ट्रस्ट के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाएगी। एडवोकेट ज्वाला प्रसाद गंगवार ने कहा कि सरदार पटेल और शिवाजी से हमें संघर्ष और साहस की सीख मिलती है।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लाल बहादुर गंगवार ने कहा कि सरदार पटेल भारत के एकीकरण के शिल्पकार थे और उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार ने कहा कि समाज को संगठित होकर आगे बढ़ना चाहिए।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. डी.पी. गंगवार ने प्रेरणा लेते हुए कहा कि जीवन में कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। डॉ. विजय गंगवार ने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में सरदार पटेल की तरह दृढ़ता से कार्य करने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार