Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। झारखंड के सहायक अध्यापक अपनी मुख्य मांगों स्थायीकरण और समान काम के लिए समान वेतन को लेकर आंदोलन तेज कर चुके हैं। इन्हीं मांगों को लेकर 5 नवंबर को शिक्षकों द्वारा राज्य के शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू के आवास घेराव की तैयारी की जा रही है।
आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे राज्य में बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, धनबाद इकाई की बैठक रविवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी सहायक अध्यापक शामिल हुए।
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने बताया कि लंबे समय से काम करने के बावजूद हमें न तो स्थायी दर्जा दिया गया है और न ही समान वेतन। सरकार सिर्फ आश्वासन देती रही है। अब हम अपनी मांगों को मनाकर ही आंदोलन समाप्त करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि धनबाद जिले में लगभग 2,460 सहायक शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि पूरे झारखंड में इनकी संख्या करीब 60 हजार है। फिर भी इनकी समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं दिखती।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा