सदर एसडीपीओ ने एसएसटी प्वाइंट का लिया जायजा,वाहन जांच अभियान का भी किया निरीक्षण
अररिया फोटो:सदर एसडीपीओ निरीक्षण करते


अररिया फोटो:वाहनों के जांच का जायजा


अररिया, 02 नवम्बर(हि.स.)। एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने चुनाव को लेकर बनाए गए एसएसटी प्वाइंट का रविवार को औचक निरीक्षण किया।

सदर एसडीपीओ ने विभिन्न थानांतर्गत एसएसटी प्वाइंट के निरीक्षण के साथ ही जिले भर में चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान का भी जायजा लिया।निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीपीओ ने एसएसटी प्वाइंट के इर्द गिर्द के मतदान केंद्रों का भी जायजा लिया।

इस दौरान सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने एसएसटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस अधिकारियों के साथ बालों और पारा मिलिट्री फोर्स के जवानों को विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर