Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया,02 नवम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को लोकमत परिष्कार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित विद्या भारती के विभिन्न सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के सैकड़ों आचार्य,पूर्व आचार्य एवं पूर्व छात्र शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक रौशन राणा ने लोकतंत्र का महापर्व लोकमत परिष्कार विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु मतदान अवश्य करे।राणा ने आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आह्वान किया और कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए सशक्त सरकार के निर्वाचन में सबकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, रामनरेश सिंह, विद्यानंद मंडल, सुदर्शन पटेल, अजय अनंत समेत विचार परिवार के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर