नवजात शिशुओं के लिए एक दिन में जन्म प्रमाणपत्र और आधार नामांकन की नई सुविधा शुरू
प्रतिकात्मक फोटो


पश्चिमी सिंहभूम, 2 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल रेल चिकित्सालय ने रविवार को एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।

अस्पताल में जन्मे नवजात शिशुओं को उनके जन्म के दिन ही जन्म प्रमाणपत्र और आधार नामांकन की सुविधा प्रदान करने की नई व्यवस्था आरंभ की गई है। यह सुविधा झारखंड राज्य में किसी भी अस्पताल में पहली बार शुरू की गई है और दक्षिण पूर्व रेलवे के किसी भी रेल चिकित्सालय में भी यह अपनी तरह की पहली पहल है।इस नई व्यवस्था से अब नवजात शिशुओं के माता-पिता को जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड के लिए अलग-अलग आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी।

अस्पताल से डिस्चार्ज के समय ही उन्हें जन्म प्रमाणपत्र और आधार नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कर दस्तावेज़ प्रदान किए जाएंगे। यह ऐतिहासिक कदम चक्रधरपुर मंडल के संयोजित प्रयासों से संभव हुआ है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) और पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कार्यालय, झारखंड के सहयोग से यह नवाचार सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया गया है। इससे अभिभावकों को सुविधा मिलने के साथ-साथ समाज में सुशासन और डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक