झरिया-सिंदरी मेन रोड पर बना गौफ, गैस रिसाव से दहशत
सड़क पर बने गोफ को देखते स्थानीय लोग


धनबाद, 2 नवंबर (हि.स.)। झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर सूराटांड़ के पास फिर एक बार गौफ बन गया है। सड़क पर बनी गौफ़ से लागातार गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग क्षेत्र में लगातार हो रहे गोफ और गैस रिसाव का जिम्मेदार बीसीसीएल प्रबंधन को मान रहे हैं। लोगों ने बताया कि यहां लगातार इस तरह की घटना घटती रहती है। बार-बार बीसीसीएल मिट्टी भराई करा कर सिर्फ लीपापोती कर रही है। अगर ऐसा ही रहा तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

लोगों ने बताया कि बनियाहीर के समीप ओबी डंपिंग की गई है, जिसके कारण जमीन पर भार बढ़ गया है। अगर बोर होल कर नाइट्रोजन फॉमिंग की जाए तो सड़क सुरक्षित होगी, अन्यथा इस सड़क को कोई नहीं बचा सकता। फिलहाल स्थानीय लोगों ने बैरिकेड कर घटनास्थल को सुरक्षित करने का प्रयास किया है। लोगों ने मांग की है कि बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय जन प्रतिनिधि इसका हल जल्द ढूंढ कर लोगों के जीवन को बचाएं।

यह सड़क झरिया और सिंदरी को ही नहीं जोड़ती है, बल्कि बोकारो, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल सहित कई जिलों को धनबाद से जोड़ती है। यह सड़क धनबाद के सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है। यह सड़क एनएच 218 के अंतर्गत है।

वहीं, घटना कि सूचना मिलते ही बीबीसीएल के अधिकारी, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, झरिया नगर अध्यक्ष अवधेश साव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव, भाजपा के मंडल मंत्री राहुल सिंह मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने कहा कि झरिया विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर हमलोग घटना स्थल पर पहुंचे हैं। विधायक ने दूरभाष पर ही बीसीसीएल के महाप्रबंधक को घटना से अवगत करा दिया है। विधायक के पहल पर मिट्टी की भराई का काम शुरू किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा