मणिपुर में प्रीपाक (पीआरओ) उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में गिरावट उग्रवादी की तस्वीर।


बिष्णुपुर (मणिपुर), 31 अक्टूबर (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बिष्णुपुर जिले के मोइरांग थाना अंतर्गत त्रोंगलाओबी माखा लाइकाई वार्ड नंबर 6 से प्रीपाक (पीआरओ) संगठन के सक्रिय उग्रवादी मोइरांगथेम प्रदीप सिंह उर्फ लंगदाइबा (37) को गिरफ्तार किया है।

मणिपुर पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी भर्ती गतिविधियों में शामिल था और आम जनता, व्यापारियों, दुकानदारों से वसूली करता था। सुरक्षा बलों ने उसके निवास से एक मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त किया है।

सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर संगठन की गतिविधियों से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश