Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डेहरी आन सोन 21 अक्टूबर (हिस)
देश के आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के साहस ,समर्पण और उनकी सेवा को हम कभी नहीं भूलेंगे।
शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के डीआईजी डॉ सत्यप्रकाश ने मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस संस्मरण दिवस पर देश व राज्य के आंतरिक सुरक्षा में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी देश की आंतरिक सुरक्षा में अपनों से लड़ते लड़ते शहीद होते हैं ।अपनी जान को निछावर कर कर्तव्य का निर्वहन करते हैं । कहा कि सीमा के बॉर्डर पर दुश्मन का तो पता होता है लेकिन यहां अपने ही समाज में रहने वाले दुश्मनों से लड़ना होता है। पुलिसकर्मियों को दुश्मन पहचानना ,मानवाधिकार की रक्षा करना ,भीड़ की भी सुरक्षा करना और समाज में ही रह रहे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करना है। जरूरत पड़े तो इन काउंटर करना पड़ता है।
उन्होंने ने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को ऐतिहासिक दिवस था जब हमारी पैरामिलेट्री फोर्स की एक टुकड़ी लद्दाख रीजन में चाइनीज टूल के साथ में लड़ाई के समय उनके द्वारा वीरता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए अपने प्राणों के नवछावर किया था ।हम सब पूरे देश में उस तारीख से उनकी याद में पुलिस संस्मरण दिवस मनाते हैं ।
आज के दिन हम उनको याद करते हैं। उनकी वीरता को याद करते हैं और उनके परिवार को याद करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष पूरे देश भर में कुल 191 पुलिस पदाधिकारी कर्मियों ने अपने प्राणों को निछावर किया है । राज्य में आठ पुलिस व पुलिसकर्मी शहीद हुए जिसमे अनि प्रीतम रजक, सअनि राजीव रंजन मल्ल, जितेंद्र कुमार सिंह, हवलदार मिथिलेश कुमार, सिपाही शेखर पासवान,अशोक कुमार भगत, रविकांत कुमार, महिला सिपाही कोमल कुमारी कर्तव्य के दौरान शहीद हुएl उन्होंने बिहार पुलिस के योद्धाओं को नमन कियाl
डीआईजी ने जिले के 1987 से 2023 के बीच कर्तव्य के दौरान शहीद हुए नव पुलिसकार्मिओ की पत्नियों व आश्रितो को सम्मानित कियाl डीआईजी, एसपी रौशन कुमार, एएसपी अतुलेश झा, साइबर डीएसपी गौरव यादव समेत अन्य पुलिस अधिकारिओ व कर्मिओ ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियाl
इसके पूर्व जिला पुलिस बल के जवानों ने शस्त्र झुका कर शहीद जवानों को सलामी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा