बीजापुर के ग्राम हिरोली पारा तालाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत
तालाब में डूबने से तीन बच्चों की हुई मौत


बीजापुर, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिरोली पारा में आज मंगलवार दोपहर तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे दोपहर में गांव के तालाब में नहाने गए थे, इस दौरान तीनों में गहरे पानी में समा गए।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे दोपहर में गांव के तालाब में नहाने गए थे। खेलते समय वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने शोर सुनकर उन्हें बचाने की प्रयास किया, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान मनिता हपका (6), नवीन हपका (4) और दिनेश कोरसा (5) के रूप में हुई है। यह तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। तीनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया । स्थानीय ग्रामीण कैलाश कोरसा ने बताया कि यह तालाब काफी गहरा है, हाल की बारिश के कारण इसका जलस्तर बढ़ गया था। उन्होंने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा के लिए तालाब किनारे चेतावनी बोर्ड लगाने और अन्य सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे