Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 21 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के नीलाम्बर पीताम्बरपुर प्रखंड के मौर्या फार्म हाउस में मंगलवार को पांकी के भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने छठ पूजा सामग्री और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशि भूषण मेहता, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कोषाध्यक्ष लवली गुप्ता, मेदिनीनगर नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर, प्रेम सिंह, विजय ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुधा उरांव, अविनाश वर्मा, समाजसेवी रामदास साहू, विधायक की पत्नी किरण मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म उगते हुए सूर्य को प्रणाम करना सिखाता है। उन्होंने कहा कि ऐसा और किसी धर्म में नहीं है। नीलांबर पितांबरपुर जैसा आयोजन राज्य भर में कहीं नहीं हो रहा है। छठव्रतियों के बीच सामग्री का वितरण करना पुण्य का कार्य है। यह पुण्य का काम सत्ता और दलगत राजनीति से अलग है। हर व्यक्ति को समाज के क्षेत्र में योगदान देना चाहिए।
पांकी विधायक ने बताया कि इस वर्ष 32 हजार छठव्रतियों के बीच सामग्री वितरण करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का बड़ा सहयोग रहा है। उनकी और कार्यकर्ताओं की पूरी कोशिश है कि छठ पूजा शुरू होने से पहले छठव्रतियों तक पूजा सामग्री पहुंच जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार