Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)। श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को यहां आ रहीं हैं।विदेश मंत्रालय के अनुसार वह 16-18 अक्टूबर तक भारत की यात्रा करेंगी। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।श्रीलंका की प्रधानमंत्री आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारतीय राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगी। यात्रा के दौरान, श्रीलंकाई प्रधानमंत्री दिल्ली में एनडीटीवी और चिंतन शोध फाउंडेशन द्वारा आयोजित 'एनडीटीवी विश्व शिखर सम्मेलन' में मुख्य उद्बोधन देंगी।डॉ. हरिनी अमरसूर्या शिक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के रास्ते तलाशने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के साथ-साथ नीति आयोग का भी दौरा करेंगी। श्रीलंका की प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज के एक प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके अलावा वह देशों के बीच वाणिज्यिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक व्यावसायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच नियमित उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है जिससे गहरे और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाया जाता है। यह भारत की 'महासागर' विज़नऔर इसकी 'पड़ोसी प्रथम' नीति द्वारा मजबूत मित्रता के बंधन को और मजबूत करेगा।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन बुधौलिया