Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (हि.स.)।दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दी है।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और गाजियाबाद रेलवे स्टेशनों पर 15 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री नहीं की जाएगी।
हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, अशिक्षित या महिला यात्रियों के साथ आने वाले सहायक व्यक्ति स्टेशन के पूछताछ कार्यालय से प्लेटफॉर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे भीड़-भाड़ से बचने और सुचारू यात्रा के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार