Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुरुग्राम, 15 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बुधवार को वजीराबाद तहसील पहुंचकर अपनी गुरुग्राम की दो प्रमुख संपत्तियों की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (जीपीए) अपने भाई विकास कोहली के नाम कर दी। अब विकास कोहली को विराट की संपत्तियों से जुड़े सभी कानूनी और प्रशासनिक कार्यों का अधिकार मिल गया है।वजीराबाद तहसील से जुड़े सूत्राें के अनुसार, क्रिकेटर विराट कोहली का गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में 2021 में एक लग्जरी घर घर खरीदा था। इसके अलावा कोहली के पास गुरुग्राम में ही एक फ्लैट भी है। प्रॉपटी की जीपीए कराने तहसील पहुंचे विराट कोहली ने तहसील परिसर में मौजूद लोगों से भी दिल खोलकर बातचीत की। तहसील के कर्मचारियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। यहां अपने भाई विकास कोहली के नाम प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी करने के बाद विराट कोहली सीधे एयरपोर्ट चले गए।विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों के साथ लंदन में रह रहे हैं। व्यस्ता के कारण भरत में कम ही आ पाते हैं। इसी वजह से कोहली गुरुग्राम में अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित कानूनी जिम्मेदारियां अपने भाई विकास को सौंपने का फैसला किया। विराट 19 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रही वनडे सीरीज में खेलेंगे। इसलिए वे गुरुग्राम से सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए।
----
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर