‘क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर बाल वैज्ञानिकों की विज्ञान संगोष्ठी आज
‘क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर बाल वैज्ञानिकों की विज्ञान संगोष्ठी आज


रायपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर की मेजबानी में आज राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। ‘क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं एवं चुनौतियां’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश के 9 जोन से चयनित 18 बाल वैज्ञानिक और उनके मार्गदर्शक शिक्षक सम्मिलित होंगे।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति प्रो. संजय तिवारी होंगे। रमन विज्ञान केन्द्र एवं तारा मंडल, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वावधान तथा शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा