Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जगदलपुर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र युवाओं को एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है। उक्त केंद्र द्वारा बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छत्तीसगढ़ व्यापमं इत्यादि स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग सुविधा प्रदान की जा रही है। नए सत्र के प्रशिक्षण हेतु कुल 100 सीटें निर्धारित है, जिसमें युवाओं को कोचिंग की सुविधा के साथ-साथ प्रतिमाह एक हजार रुपये शिष्यवृत्ति भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं, तथा प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित रखी गई है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित अहर्ता आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है और उसके पास भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग का स्थाई जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के संदर्भ में आवेदक को संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक या स्नातकोत्तर होना आवश्यक है। आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है। आवेदक के पालक या अभिभावक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा (प्रवेश परीक्षा) के आधार पर किया जाएगा। सभी पात्र युवा अपना आवेदन 27 अक्टूबर 2025 तक सभी आवश्यक अभिलेखों स्नातक, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ कार्यालयीन अवधि में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र जगदलपुर अथवा सभी जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त में जमा कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे