कोरबा : दीपका खदान में बारूद गाड़ी का टायर फटा, एक कर्मचारी गंभीर घायल
कोरबा : दीपका खदान में बारूद गाड़ी का टायर फटा, एक कर्मचारी गंभीर घायल


कोरबा : दीपका खदान में बारूद गाड़ी का टायर फटा, एक कर्मचारी गंभीर घायल


कोरबा, 15 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एसईसीएल)की दीपका परियोजना में आज बुधवार को एक खड़ी बारूद गाड़ी का टायर फटने से आईओसीएल कंपनी का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद खदान में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, दीपका परियोजना के खदान क्षेत्र में ब्लास्टिंग के लिए खड़ी बारूद गाड़ी का टायर अचानक फट गया। इस दौरान आईओसीएल कंपनी का हेल्पर कृष्णा (30 वर्षीय, निवासी कुसमुंडा) गाड़ी के पास मौजूद था। तेज धमाके और उड़ते पत्थरों की चपेट में आने से कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के तुरंत बाद सहकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने घायल कृष्णा को परियोजना के एंबुलेंस से एसईसीएल के विभागीय नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोरबा के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्र ने बताया कि कृष्णा के पैर में चोट आई है।

बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब ब्लास्टिंग क्षेत्र में तैयारी चल रही थी। गाड़ी खाली थी और कृष्णा टायर के पास खड़ा था। आसपास अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी, लेकिन अन्य कर्मचारी बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद एसईसीएल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं। इस हादसे की खबर फैलते ही खदान कर्मियों में आक्रोश और भय का माहौल देखा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी