कोरबा : एसबीआई पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत दिवंगत आरक्षक के परिवार को मिला एक करोड़ रुपये का बीमा लाभ
कोरबा पुलिस की पहल: एसबीआई पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत दिवंगत आरक्षक के परिवार को मिला 1 करोड़ रुपए का बीमा लाभ


कोरबा, 15 अक्टूबर (हि. स.)। जिला पुलिस कोरबा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में पदस्थ समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस सैलरी पैकेज योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना बीमा सुविधा के तहत थाना दीपका में पदस्थ आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर (सन् 2023 बैच) के परिजनों को आज बुधवार काे एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर अपने निवास कटघोरा से दीपका थाना रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इस दौरान जवाली के पास तेलर मोड़ के समीप उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई थी।

इस घटना के बाद कोरबा पुलिस विभाग द्वारा दिवंगत आरक्षक के परिवार को हरसंभव सहयोग और सहायता प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत उपलब्ध सड़क दुर्घटना बीमा योजना के तहत ₹1 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके परिजनों को सौंपी।

जिला पुलिस कोरबा के इस सराहनीय प्रयास से पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति विभाग की संवेदनशीलता और सहयोग की भावना स्पष्ट झलकती है।

कोरबा पुलिस परिवार ने दिवंगत आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी