लोकसभा चुनाव को लेकर शिकायत देने के लिए टोल फ्री एवं व्हाट्सएप नंबर किया जारी
चेन्नई, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयकर महानिदेशक (जांच) तमिलनाडु और पुडुचेरी ने जन
लोकसभा चुनाव को लेकर शिकायत देने के लिए टोल फ्री एवं व्हाट्सएप नंबर किया जारी


चेन्नई, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयकर महानिदेशक (जांच) तमिलनाडु और पुडुचेरी ने जनता से शिकायतें/सूचना प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर, ईमेल और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। निदेशालय द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800 425 6669 है, व्हाट्सएप नंबर 9445394453 तथा ईमेल आईडी [email protected] है।

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा जारी विज्ञप्ति में अनुरोध किया गया है कि जिन व्यक्तियों के पास बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण या अन्य कीमती सामान का भंडारण, कब्जा या अन्य किसी बारे में जानकारी है, वे दिए गए किसी भी संपर्क सूत्र के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं। यह आश्वासन दिया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आरबी चौधरी/वीरेन्द्र