लोस चुनाव: अन्नाद्रमुक और भाजपा अपने-अपने सहयोगियों को जोड़ने तथा सीटों को फाइनल करने में जुटीं
चेन्नई, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन तमिलनाडु में राजनीतिक दल
लोस चुनाव: अन्नाद्रमुक और भाजपा अपने-अपने सहयोगियों को जोड़ने तथा सीटों को फाइनल करने में जुटीं


चेन्नई, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन तमिलनाडु में राजनीतिक दलों विशेष रूप से अन्नाद्रमुक और भाजपा ने अभी तक गठबंधन स्थिति और उम्मीदवारों को सीटों देने के मामले को अंतिम रूप नहीं दिया है। हालांकि, प्रमुख विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए एक मेगा गठबंधन बनाने का दावा किया था, लेकिन पुथिया तमिलगम और पुरैची भारतम जैसे कुछ छोटे दलों को अपने पाले में शामिल करने के अलावा, अभी तक सीटों के आवंटन का मामला फाइनल नहीं कर पाई है।

यही हाल भाजपा का भी है और वह भी अभी स्पष्ट तथा बेहतर स्थिति में नहीं है। हालांकि, उसने तमिल मनीला कांग्रेस, एएमएमके और पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले गुट को अपने पक्ष में ले लिया है जल्दी ही फाइनल होने की उम्मीद है। वैसे भाजपा अन्नाद्रमुक और कांग्रेस से कुछ पूर्व विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों को भी अपने साथ लाने में कामयाब रही है।

सूत्रों ने कहा कि पीएमके और डीएमडीके से 'अनिर्णय' और 'भारी उम्मीदें' अन्नाद्रमुक और भाजपा के गठबंधन को अंतिम रूप देने में असमर्थता के प्रमुख कारण हैं। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि ये दोनों पार्टियां अन्नाद्रमुक और भाजपा अंदर-अंदर बातचीत कर रही हैं, लेकिन दोनों इसे अफवाह बता रही हैं।

भाजपा मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने यह बताया कि प्रचार के लिए दिन कम बचे हैं। सभी दलों की तरह वह भी यह कह रहे हैं कि गठबंधन की बातचीत और सीट-बंटवारे को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

पूर्व मंत्री डी जयकुमार ने बताया कि नामांकन शुरू होने से पहले अन्नाद्रमुक की उम्मीदवार सूची निश्चित रूप से तैयार की जाएगी क्योंकि पदाधिकारियों ने पहले ही अन्य सभी कार्य पूरे कर लिए हैं।

द्रमुक के नेतृत्व वाले खेमे में सबसे बड़ी बाधा द्रमुक और कांग्रेस के बीच निर्वाचन क्षेत्रों को अंतिम रूप देने में देरी है, जिसके परिणामस्वरूप द्रमुक की सीट को अंतिम रूप देने में भी देरी हुई है। यह कयास लगाया जा रहा है कि डीएमके जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी, क्योंकि इसे लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।

तमिलनाडु में नामांकन पत्र का दाखिला 20 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। इसी प्रकार नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च रखी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/आरबी चौधरी /वीरेन्द्र