Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बाराबंकी 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में शुक्रवार की सुबह दाे माह के एक मासूम के अलाव झुलसने की घटना सामने आई है। अलाव ताप रहे मासूम के चाचा दुलार-प्यार कर रहे थे। इसी बीच अचानक बच्चा उछलकर अलाव में गिर गया और बुरी तरह से झुलस गया।
गांव के स्थानीय निवासी हसमत अली अपने दो माह के भतीजे हमजा को गोदी से उछाल-उछाल कर प्यार कर रहे थे। इसी बीच अचानक उछलकर जल रहे अलाव में मासूम गिर गया। जब तक परिजन आग से मासूम को निकालते तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसको लेकर सीएचसी फतेहपुर लेकर गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सीएचसी प्रभारी अवनीश चौधरी ने बताया कि बच्चे का चेहरा व शरीर के कई भाग बुरी तरह से झुलस गये हैं। डाक्टरों की देखरेख में समुचित इलाज किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से कहा, परिजनों को चाहिए इस कड़ाके की ठंड में आग से संबंधित सावधानियां बरतने व बच्चों को सुरक्षित रखें
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी