तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने दिल्ली पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, अमित शाह पर तीखा हमला
कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और दिल्ली में हुए घटनाक्रम को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर केंद्रीय
टीएमसी द्वारा एक्स पर साझा की गई तस्वीर


कोलकाता, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और दिल्ली में हुए घटनाक्रम को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट जारी कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को सीधे निशाने पर लिया गया।

तृणमूल कांग्रेस ने अपने साेशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए जनप्रतिनिधियों पर दिल्ली पुलिस के जरिए हमला कराया जा रहा है, ताकि विरोध की आवाज को दबाया जा सके। पार्टी ने सवाल उठाया कि क्या अब लोकतंत्र को कुचलने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल किया जा रहा है और क्या यही ‘नया भारत’ है, जहां असहमति को ताकत के बल पर चुप कराया जाता है।

पोस्ट में तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि पहले प्रवर्तन निदेशालय का “बेशर्म दुरुपयोग” किया गया और अब पार्टी के आठ सांसदों के शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर हमला कराया गया। पार्टी का कहना है कि यह सब केंद्र सरकार की घबराहट और हताशा को उजागर करता है।

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन बंगाल डरने वाला नहीं है। पोस्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार चाहे जितने भी हमले कर ले, लोकतंत्र की लड़ाई जारी रहेगी।

अपने तीखे संदेश के अंत में तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस की भूमिका की निंदा करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए आपको और आपकी पुलिस को। साथ ही पार्टी ने नारा दिया - “जितने भी हमले करो, आखिरकार जीत बंगाल की ही होगी।”

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय