Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों ने कटली इलाके में हथियार के साथ एक संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति की सूचना दी थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
विशेष अभियान समूह (एसओजी), पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने शहर के बाहरी इलाके सिधरा के वन क्षेत्रों में तलाशी एवं तलाशी अभियान भी चलाया। भारतीय सेना और पुलिस ने जम्मू के मीरा साहिब सीमा क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान भी चलायाl ऑपरेशन पूरी रात जारी रहा, सुरक्षाकर्मी इलाके से गुजरने वाले हर वाहन की जांच कर रहे थे। ये उपाय शांतिपूर्ण गणतंत्र दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए समग्र सुरक्षा तैयारियों का हिस्सा हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह