Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बारामूला, 09 जनवरी(हि.स.)। जिला मजिस्ट्रेट बारामूला के कार्यालय ने मामूली भूस्खलन और चल रहे सड़क निकासी और पहाड़ी काटने के कार्यों के मद्देनजर 11 जनवरी, 2026 को बारामूला-उरी राष्ट्रीय राजमार्ग को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।
आधिकारिक यातायात सलाह के अनुसार, रविवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगा। हाल ही में इस क्षेत्र में मामूली भूस्खलन की रिपोर्ट के बाद सार्वजनिक सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि पहाड़ी काटने का काम दनाखा मोड पर डिजाइन चेनेज 65 600 पर और एनएस ब्रिज, उरी के पास डिजाइन चेनेज 102 800 पर किया जाना है। अधिकारियों को काम की प्रकृति के कारण आगे भूस्खलन की आशंका है, जिससे चिन्हित स्थानों पर यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित करना आवश्यक हो गया है।
प्रशासन ने कहा कि हाल के दिनों में मामूली भूस्खलन की घटनाओं ने पहले ही यात्रियों के लिए जोखिम पैदा कर दिया है, जिससे कार्य के निष्पादन के दौरान वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाना आवश्यक हो गया है। जान-माल के किसी भी नुकसान को रोकने के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है।यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और आधिकारिक सलाह का सख्ती से पालन करें। यातायात पुलिस को वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से परिवर्तन का प्रबंधन करने और उचित बैरिकेड्स की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए प्रभावित स्थलों पर कर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है।
जिला सूचना अधिकारी, बारामूला को आम जनता की सुविधा के लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से आदेश का व्यापक प्रचार करने के लिए कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता