यमुनानगर:ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर सात लाख की ठगी
यमुनानगर जिले में विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का एक और गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक निजी इमीग्रेशन कंपनी के संचालकों ने ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा और रोजगार दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से करीब सात लाख रुपये हड़प लिए और
यमुनानगर:ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर सात लाख की ठगी


यमुनानगर, 09 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले में विदेश भेजकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि एक निजी इमीग्रेशन कंपनी के संचालकों ने ऑस्ट्रेलिया वर्क वीजा और रोजगार दिलाने का झांसा देकर पीड़ित से करीब सात लाख रुपये हड़प लिए और बाद में कार्यालय बंद कर फरार हो गए। गांधी नगर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कंपनी संचालकों अजय कुमार निवासी एसएएस नगर मोहाली (पंजाब), प्रदीप सिंह निवासी हॉलीवुड हाइट्स डेराबस्सी (मोहाली) और तरणप्रीत सिंह निवासी पृथ्वीनगर यमुनानगर के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खेड़ी रांगड़ान निवासी मुस्ताक पुत्र रसीद अहमद ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे मोहम्मद साहिल को विदेश भेजकर नौकरी दिलाना चाहता था। इसी दौरान उसका संपर्क कन्हैया साहिब चौक के पास स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय से हुआ। कंपनी संचालकों ने दावा किया कि उनका ऑस्ट्रेलिया की नामी कंपनियों से करार है और वे कानूनी प्रक्रिया के तहत वर्क वीजा पर उसके बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजकर नौकरी दिलवा देंगे। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने पूरी प्रक्रिया का खर्च करीब 20 लाख रुपये बताया और शुरुआत में पांच लाख रुपये की मांग की। भरोसा जीतने के लिए उन्होंने अन्य युवाओं के वीजा दिखाए और खुद को विश्वसनीय बताया। इसके बाद पीड़ित ने अलग-अलग तारीखों में नकद और ऑनलाइन माध्यम से लाखों रुपये आरोपियों को दे दिए। साथ ही, मेडिकल और प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर अतिरिक्त रकम ली गई तथा बेटे का मूल पासपोर्ट और शैक्षणिक दस्तावेज भी अपने पास रख लिए गए। पीड़ित ने बताया कि 10 जून 2025 को आरोपियों ने फोन कर कहा कि उसके बेटे का ऑस्ट्रेलिया का वीजा लग गया है और उसी दिन दिल्ली से उड़ान है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की भूमिका, लेन-देन के विवरण तथा अन्य संभावित पीड़ितों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार