Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 09 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बर्डी ने शुक्रवार को कश्मीर जोन के विभिन्न जिलों में व्यावहारिक प्रशिक्षण ले रहे 2024 बैच के 29 परिवीक्षाधीन पुलिस उपाधीक्षकों (डी.एस.पी.) के साथ संवाद किया। यह कार्यक्रम कश्मीर पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित किया गया था और इसमें डीआईजी सेंट्रल कश्मीर रेंज, एसएसपी पीसीआर कश्मीर, आईजीपी कश्मीर के एसओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रारंभ में आईजीपी ने परिवीक्षाधीन पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें पुलिस सेवा में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सत्यनिष्ठा, निष्पक्षता, तटस्थता, जवाबदेही और अनुशासन सभी पुलिस कार्यों का मार्गदर्शक होना चाहिए।
इस दौरान पेशेवर आचरण, अनुशासन, अधीनस्थों की निगरानी, उचित वर्दी और नैतिक व्यवहार पर जोर दिया गया। अधिकारियों को पारस्परिक कौशल, विनम्रता, नैतिक मूल्यों को विकसित करने और दक्षता बढ़ाने के लिए मूल अधिनियमों, नियमावली और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आईजीपी कश्मीर ने जनता के साथ जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला और अधिकारियों को समस्या-समाधान दृष्टिकोण अपनाने, करुणा और दृढ़ता के बीच संतुलन बनाए रखने और सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने की सलाह दी।
कार्यक्रम का समापन परिवीक्षाधीन अधिकारियों द्वारा जम्मू और कश्मीर पुलिस के मूल्यों और परंपराओं को कायम रखते हुए समर्पण, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी के साथ सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह