Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। कस्टम्स विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी का खुलासा किया है। कस्टम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि बैंकॉक से दिल्ली पहुंचे चार भारतीय यात्रियों के पास से भारी मात्रा में गांजा/मारिजुआना और तस्करी की सिगरेट बरामद की है। जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 43.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कस्टम अधिकारियों के अनुसार, पांच जनवरी को बैंकॉक से दिल्ली आ रही उड़ानों टीजी-315 और टीजी-331 से पहुंचे यात्रियों को 6 जनवरी को टर्मिनल-3 पर स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर ग्रीन चैनल पर रोका गया। इसके बाद यात्रियों के सामान को एक्स-रे जांच और तलाशी के लिए भेजा गया। तलाशी के दौरान चार ट्रॉली बैग (दो नीले, एक ग्रे और एक पर्पल रंग के) से 36 पॉलीथीन पाउच बरामद हुए, जिनमें हरे रंग का मादक पदार्थ मिला। प्राथमिक जांच में यह गांजा/मारिजुआना पाया गया, जिसका कुल वजन 43.135 किलोग्राम (नेट) है। इसके अलावा दो अन्य ट्रॉली बैग (एक पीला और एक आसमानी रंग का) से गोल्ड फ्लेक ब्रांड की 76 डंडियां सिगरेट भी बरामद की गईं।
जांच में बरामद पदार्थ प्रथम दृष्टया गांजा/मारिजुआना और सिगरेट पाए गए। कस्टम्स विभाग का कहना है कि इस मामले में मादक पदार्थ निषेध अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट), 1985 की धारा 8 का उल्लंघन हुआ है, जो धारा 20, 23 और 29 के तहत दंडनीय अपराध है।
कस्टम अधिकारियों ने चारों यात्रियों को सात जनवरी को अलग-अलग समय पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 43(बी) के तहत गिरफ्तार किया। साथ ही गांजा/मारिजुआना, सिगरेट, छिपाने में इस्तेमाल किया गया सामान और पैकेजिंग सामग्री को भी जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि तस्करी का यह नेटवर्क किन-किन लोगों से जुड़ा है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी