यमुनानगर में हेरोइन के साथ तस्कर काबू
यमुनानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को करीब ₹2 लाख कीमत की हीरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया है।
हेरोइन का साथ पकड़ा गया आरोपी


यमुनानगर, 09 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक को करीब 2 लाख कीमत की हेराेइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 100.65 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है। थाना सदर यमुनानगर के थाना प्रभारी सलेंद्र सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि पुलिस को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक उत्तर प्रदेश की ओर से हाईवे के रास्ते नशीला पदार्थ लेकर आएगा। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक लखविंदर सिंह, इम्तियाज अली और एएसआई रमेश की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तुरंत हाईवे पर नाकाबंदी कर दी।

नाकाबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश की दिशा से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल को रोका गया। कानूनी प्रक्रिया के तहत मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं डीएसपी हेडक्वार्टर कवलजीत सिंह को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में तलाशी लेने पर आरोपी से 100.65 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी की पहचान सावेज पुत्र इकराम, निवासी पुराना हमीदा, के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस रिमांड के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी किस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ा है और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान पूरी सख्ती से जारी रहेगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार