Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 9 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को दोनों ओर से वाहनों के लिए खुला रहा और हल्के और भारी दोनों प्रकार के वाहनों को चलने की अनुमति दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात सामान्य रूप से चल रहा है और जम्मू और श्रीनगर दोनों छोर से वाहनों को निर्धारित समय के अनुसार आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। सड़क की स्थिति स्थिर बताई गई जिससे यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। यात्रियों को यातायात नियमों का पालन करने, अनावश्यक ठहराव से बचने और राजमार्ग पर सुरक्षित और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यातायात अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि राजमार्ग पर यातायात की लगातार निगरानी की जाएगी और मौसम और सड़क की स्थिति के आधार पर किसी भी बदलाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता