Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

काठमांडू, 09 जनवरी (हि.स.)। भारतीय अभिनेता संजय दत्त गुरुवार देरशाम विशेष विमान से नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक और नेपाली फिल्म जगत से जुड़े कलाकार मौजूद रहे।
संजय दत्त नेपाल में एक बहुप्रतीक्षित हिंदी-नेपाली फिल्म परियोजना तथा एक निजी व्यावसायिक कार्यक्रम में भाग लेने काठमांडू आए हैं। काठमांडू के दरबार मार्ग स्थित पांच सितारा होटल बाराही में नवनिर्मित बादशाह कैसिनो का शुक्रवार को उदघाटन करने का कार्यक्रम है। उनकी टीम ने बताया कि वे यहां दो दिन तक रहेंगे।
हवाई अड्डे पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में संजय दत्त ने कहा कि उन्हें नेपाल आकर हमेशा विशेष खुशी महसूस होती है। उन्होंने नेपाली दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेपाल से उनका भावनात्मक जुड़ाव रहा है और वे भविष्य में नेपाली फिल्म उद्योग के साथ भी काम करना चाहते हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े जानकारों का मानना है कि संजय दत्त की यह यात्रा नेपाल और भारत के फिल्म उद्योग के बीच सहयोग को और मजबूत कर सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास